इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन फॉर पुलिस पब्लिक प्रेस की मीटिंग: नशे को जड़ से उखाड़ने की शपथ ली गई.

पंजाब के मनसा जिला के आह्लुपुर में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन फॉर पुलिस पब्लिक प्रेस की मीटिंग एंटी क्राइम विंग के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार जिंदल की अध्यक्षता में हुई. ihrop3 के नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत हुई इस मीटिंग में इलाके के लोगों को नशा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक किया गया. इस मीटिंग में ट्रेड इंग वेलफेयर के पंजाब अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार,सोमनाथ जिंदल जनरल सेक्रेटरी पंजाब,अमन जैन प्रेसिडेंट सरदूलगढ़, मुस्कान जैन प्रेसिडेंट महिला विंग सरदूलगढ़ ,कुलदीप सिंह मेंबर आहलूपुर, कुलविंदर कौर मेंबर आहलूपुर, मनजीत कौर मेंबर आहलूपुर, गुरमीत सिंह मेंबर भगवानपुर हिंगना,विनोद कुमार मेंबर भगवानपुर हिंगना, कमलजीत सिंह मेंबर भगवानपुर हिंगना,नरेंद्र सोनी, हैपी जैन, रविंदर कुमार, तथा सरपंच बलजीत सिंह, नम्बरदार अमरीक सिंह,आहलूपुर की पंचायत के मेम्बर जुझार सिंह, कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह,घमंडा सिंह, जगसीर सिंह,कमल मोहन,संतोख सिंह,प्रीतम सिंह, समाजसेवी स्वर्ण सिंह खालसा, रिटायर्ड सेनिक राम सिंह, स्वर्ण सिंह आदमके, समेत 30 लोग मौजूद हुये. मीटिंग में नशे को जड़ से उखाड़ने की शपथ ली गई.